*****************LATEST UPDATES********************
[1] विदेश मंत्री सुषमा स्वराज और पाकिस्तान के राष्ट्रीय सुरक्षा एवं विदेश मामलों के सलाहकार सरताज अजीज के बीच इस सप्ताह संयुक्त राष्ट्र महासभा की बैठक से इतर दो बहुपक्षीय मंचों पर मुलाकात होने की संभावना है।
[2] मुंबई में होगा भारत अंतरराष्ट्रीय सर्राफा सम्मेलन.
[3] बिंद्रा ने 10 मी. एयर राइफल में भारत को कांस्य दिलाया, फाइनल में पहुंचे.
[4] एशियाई खेल 2014: स्क्वाश में भारत का शानदार प्रदर्शन, निशानेबाजों ने जीता 1 और कांस्य
[5] भारतीय फिल्म ‘लायर्स डाइस’ ऑस्कर के लिए चयनित.
[6] केके बिरला फाउंडेशन का बहुप्रतिष्ठित सरस्वती सम्मान सोमवार शाम साहित्यकार गोविंद मिश्र को दिया गया। केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने उपन्यास ‘धूल पौधों पर’ के लिए उन्हें फाउंडेशन की ओर से एक प्रशस्ति पत्र, स्मृति चिह्न और 10 लाख रुपये का चेक देकर सम्मानित किया।
[7[ सर्बनन्दा सोनवाल ने तिरूअनंतपुरम में राष्ट्रीय एथिलिटिक्स अकादमी और राष्ट्रीय गोल्फ अकादमी का उद्घाटन किया
[8] संयुक्त राष्ट्र में भारत के पूर्व राजदूत हरदीप सिंह पुरी को वैश्विक विचार समूह (थिंक टैंक) द्वारा शुरू किए गए एक आयोग का महासचिव नियुक्त किया गया है।
[9] इस वर्ष हिन्दी दिवस पर रेल मंत्रालय को गृह मंत्रालय के राजभाषा विभाग द्वारा वर्ष 2012-13 के इंदिरा गांधी राजभाषा पुरस्कार के अंतर्गत द्वितीय पुरस्कार से नवाज़ा गया
No comments:
Post a Comment